India Maldives Tension – प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मालदीव को पड़ा भाड़ी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरों को…

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मालदीव को पड़ ग 20240108 164127 0000

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेअर करते हुए लोगो से अपील की, कि आपलोगो को भी लक्षद्वीप जरूर घूमना चाहिए, जिसपे मालदीव के मरियम शिउना समेत कुछ मंत्रीयो ने आपत्तिजनक टिप्पणी कि ‘हमारे जैसा सर्विस दे पाओगे, वहां के होटल्स के कमरे से बहुत बदबु आती है, जिससे टूरिज्म को परेशानियां होती है।

इसके बाद भारत के लोगों ने उनका खूब आलोचना किया। जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भारत और मालदीव के संबंध खराब होते हुए नज़र आ रहे है।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जॉन अब्राहम, ट्वीट करते हुए लिखा कि हम अपनी छुट्टी मनाने अपने परिवार के साथ मालदीव जाते हैं और उसके बारे में कुछ टिप्पणी नहीं करते हैं। लेकिन यह हमारे आत्मसम्मान से बढ़कर नहीं है।

उसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही, विभिन्न सोशल मीडिया पर #boycutmaldive का लोग ट्रेंड लगातार चला रहे हैं।

ये सभी को देखते हुए easymytrip ने भी मालदीव जाने वाली सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। इसकी जानकारी easymytrip के CEO ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो साझा करके दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *